Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

भाजपा ने वीर बाल दिवस के मौके पर किया बौद्धिक संगोष्ठी का आयोजन

सिख धर्म के साहिबजादों के बलिदान को जन-जन तक पहुंचाना संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य: राज सिन्हा

196

गिरिडीह। भाजपा द्वारा गुरुवार को वीर बाल दिवस के मौके पर सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव के आवासीय कार्यालय में बौद्धिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य वीर बाल दिवस के महत्व और सिख धर्म के साहिबजादों के बलिदान को जन-जन तक पहुंचाना था। संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि धनबाद विधायक राज सिन्हा शामिल हुए। उन्होंने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस घोषित किए जाने के ऐतिहासिक निर्णय की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह दिवस गुरु गोबिंद सिंह जी के दो छोटे साहिबजादों, जोरावर सिंह और फतेह सिंह के अद्वितीय बलिदान को स्मरण करने का अवसर है, जिन्होंने धर्म, सत्य और मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। यह दिन देश की युवा पीढ़ी को साहस, बलिदान और धर्म के प्रति निष्ठा की प्रेरणा देता है।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, निगम के पूर्व डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, जिला महामंत्री संदिप डंगायच, नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा सहित अन्य भाजपाईयों ने वीर बाल दिवस के उद्देश्य पर अपने विचारों को रखा। कहा कि यह संगोष्ठी देश के इतिहास और सिख धर्म के गौरवशाली योगदान को याद करने और नई पीढ़ी को प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

मौके पर भाजपा नेता अनूप सिंन्हा, संत कुमार लल्लू, विनय सिंह, मिथुन चंद्रवंशी, संजीव सिंह गुड्डू संगीता सेठ, देवराज, प्रकाश दास, संजीत सिंह पप्पू, मनोज शंघाई, सोनू चौरसिया, विवेश जलान, अमर शर्मा, ज्योति शर्मा, आदित्य यादव, मन्नू उपाध्याय, और उत्तम पांडे जयशंकर सिंन्हा नीलू सिंन्हा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments are closed.