Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ नव दिवसीय हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ’

94

गिरिडीह। मोतीलेदा पंचायत के कोइरीडीह में गुरुवार को भव्य कलशयात्रा के साथ नव दिवसीय हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की शुरूआत की गई। कलशयात्रा मंदिर परिसर से निकल कर गांव भ्रमण कर उत्तर वाहिनी नदी पहुंची। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भर वापस मंदिर परिसर लौटे और यज्ञशाला की परिक्रमा कर अपने अपने कलश को स्थापित किया गया। इस दौरान श्रद्धालूओं को शरबत पिलाया गया और प्रसाद वितरण किया गया सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु ने प्रसाद ग्रहण किया।

मौके पर मौजूद मंदिर के मुख्य पुजारी हरिचक निवासी मुरली महतो ने बताया कि यहां पर हनुमान जी की मंदिर नहीं थी जिसे उन्होंने बनवाया और आज उस मंदिर में स्थापित हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा के लिए यज्ञ कर रहा हूं। कहा कि इस महायज्ञ में देवघर व अयोध्या से कथावाचक आए हुए है। जो नौ दिनों तक अपने सुंदर वचनों से श्रद्धालुओं को कथा सुनाएंगे।

Comments are closed.