Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बेलाल अहमद हुसैनी बने एनएसयूआई के प्रदेश सचिव, पार्टी नेताओं ने दी बधाई

152

गिरिडीह। नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ़ इंडिया एनएसयूआई झारखंड नेशनल स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष बिनय उरांव ने बेलाल अहमद हुसैनी को प्रदेश सचिव मनोनित किया है। जिससे पार्टी नेताओं में हर्ष है। गिरिडीह जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष धनंजय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, प्रदेश सचिव नरेश वर्मा, मंटू सिन्हा, ऋषिकेश मिश्रा, जिला युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यश सिन्हा, अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष अहमद रजा नूरी, जुनैद आलम, सोहेल इराकी, सरफराज अंसारी, मरगूब आलम सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने बेलाल अहमद को बधाई दी है।

इधर प्रदेश सचिव बनाये जाने पर बेलाल अहमद हुसैनी ने कहा कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और सक्रियता के साथ संगठन को मजबूती प्रदान करने की दिशा में करेंगे। कहा कि एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष के हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे।

Comments are closed.