बेंंगाबाद के मोतीलेदा से बालू उठाव जारी, ट्रैक्टर पकड़ने पर लोगों ने किया विरोध

गिरिडीह। राज्य में बालू घाटो कि बन्दोंबस्ती नहीं होने का खामियाजा एक तरह से लोगो भुगतान पड़ रहा है। अवैध कारोबार में शामिल बालू तस्कर से जरूरतमंद महंगे दामों में बालू खरीद रहे है और ज़ब पुलिस कार्रवाई करने जाती है तो उन्हें लोगो के विरोध का सामना भी करना पड़ता है। गुरुवार को पचम्बा थाना पुलिस बंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतीलेदा बालूघाट में छापेमारी करने पहुंची। तो पहले कुछ बालू लोड ट्रेक्टर फ़रार होने में सफल रहा। हालांकि इस दौरान जब एक ट्रेक्टर को जब्त कर थाने लाने का ज़ब प्रयास किया गया तो पुलिस को स्थानीय महिलाओ के विरोध का सामना करना पड़ा। मोतीलेदा बालूघाट बेंंगाबाद थाना क्षेत्र में पड़ने के कारण पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार महिलाओ के विरोध का सामना करना पड़ा। मामला बढ़ता देख पचम्बा थाना प्रभारी ने बेंगाबाद थाना प्रभारी जीतेन्द्र कुमार को मामले से अवगत कराया। जिसके बाद बंगाबाद थाने की पेट्रोलिंग पहुंची और लोगों शांत कराया।
