बीडीओ ने किया समीक्षात्मक बैठक में दिए कई निर्देश


गिरिडीह। गांवा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में बुधवार गांवा बीडीओ महेंद्र रविदास की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में प्रखंड भर में चल रहे मैया सम्मान योजना सर्वजन पेंशन योजना अबुआ आवास योजना प्रधानमंत्री आवास योजना 15वें वित्त योजना मनरेगा आदि योजनाओं की समीक्षा की गई। सभी संचालित और लंबित योजनाओं की समीक्षा कर अघतन स्थिति की जानकारी ली गई। साथ ही लंबित योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। मौके पर मनरेगा बीपीओ भीखदेव पासवान, बीपीआरओ संजय कुमार, पंचायत सचिव कार्तिक विश्वकर्मा, सतीश कुमार, मो0 इल्तास, जेइ मो0 रिजवान, एई संतोष कुमार राज, रोजगार सेवक राकेश कुमार, पवन कुमार, संदीप कुमार समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Comments are closed.