Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बीएनएस डीएवी में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम, सड़क सुरक्षा व जीवन रक्षा’ थीम पर हुई चित्रांकन प्रतियोगिता

कार्यक्रम का उद्देश्य यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ ही सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना

399

गिरिडीह। सिरसिया स्थित बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा को लेकर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी देकर उनमें सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना था।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक कौशर अली और यातायात निरीक्षक दोगुन तोपोन उपस्थित थे। विद्यालय के प्राचार्य सचिन गर्ग ने अतिथियों का स्वागत पौधा भेंट कर किया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।

sawad sansar

कार्यक्रम की प्रमुख आकर्षण रही ‘सड़क सुरक्षा व जीवन रक्षा’ थीम पर आधारित चित्रांकन प्रतियोगिता, जिसमें कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों ने रंग-बिरंगे चित्रों के माध्यम से हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, सड़क पार करते समय सतर्कता बरतने तथा मोबाइल का प्रयोग न करने जैसे अहम संदेशों को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया।

डीएसपी कौशर अली ने स्वयं छात्रों के बीच बैठकर चित्र बनाया और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, सड़क पर चलते समय हमेशा बायीं ओर चलना चाहिए, ज़ेब्रा क्रॉसिंग का उपयोग करना चाहिए और दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से पहनना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह स्वयं सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे।

वहीं विद्यालय के प्राचार्य सचिन गर्ग ने कहा कि, बीएनएस डीएवी हमेशा छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करता रहा है। विद्यालय की सभी बसों में इन नियमों का कड़ाई से पालन किया जाता है और उनकी नियमित जांच भी होती है ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Comments are closed.