बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विहिप और बजरंग दल ने किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन, निकाला मशाल जुलूस।

गिरिडीह। विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग के द्वार गुरुवार को बंग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया। विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने झंडा मैदान से आक्रोश प्रदर्शन करते हुए मशाल जुलूस निकाला और टावर चौक पहुंचकर बंग्लादेश देश का झंडा एवं युनुस सरकार का पुतला दहन किया। मौके पर विहिप नेताओं ने कहा कि बंग्लादेश में बार बार सिर्फ हिन्दू परिवार को निशाना बनाया जा रहा है। हाल में ही एक हिन्दू परिवार के दिपु दास को जिंदा जलाकर मार डाला गया। जिससे पुरे भारत में रहने वाले हिन्दुओं में आक्रोश है। कहा कि पाकिस्तान और बंग्लादेश जैसे देशों में एक भी अल्पसंख्यक हिन्दू परिवार सुरक्षित नही है ।यह हत्या एक हिन्दू व्यक्ती की नही बल्की पुरे हिन्दू समाज की है । मौके पर विभाग मंत्री अनुप यादव, विश्व हिन्दू परिषद के जिला सह मंत्री शिवपुजन कुमार, बजरंग दल के जिला संयोजक रविंद्र स्वर्णकार, जिला कोषाध्यक्ष अनिल चंद्रवशी, प्रशासनिक प्रमुख अरूण वर्णवाल, सुरक्षा प्रमुख शिव शंकर मण्डल, जिला शह संयोजक नागेश्ववर विशकरमा, ज्योति शाह शिवक्ती शाह, संजय हजार, प्रकाश सिंह, रितिक चंद्रवशी, पिनटु सिंह, मिथुन चंद्रवशी, सुरज,संकर गुप्ता, शिवानसु स्वर्णकार, विक्की कुमार, रवि कुमार, भाजपा नेता ईनजीनयर विनिय सिंह, युवा मोर्चा के अध्यक्ष नुनु चंद्रवशी, अजय चौहान सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
