बदडीहा में हुए हत्याकांड के खिलाफ परिजनों ने रात में किया सड़क जाम
पुलिस से की हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग


गिरिडीह। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बदडीहा में शुक्रवार की सुबह जमीन विवाद के कारण हुए अशोक भदानी हत्याकांड मामले से आक्रोशित परिजनों ने रात में गिरिडीह डुमरी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान परिजन शव के साथ सड़क पर बैठ गए और हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता शिव भदानी और उसके बेटे कुलदीप भदानी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। करीब डेढ़ घंटे तक रोड जाम रहने के बाद मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम महतो के साथ एसआई राहुल सिंह सहित अन्य पुलिस जवान मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराने के साथ ही जाम हटवाया। ।
इस दौरान मृतक के बेटे सुबोध भदानी ने आरोप लगाते हुए कहा कि होटल कावेरी के मालिक शिव कुमार भदानी और बेटा कुलदीप भदानी ही उनके पिता के हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता है। जिसे पुलिस अब तक नहीं पकड़ पाई है। दोनों ही फ़रार है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से उनके पिता के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की।

Comments are closed.