बकरा चोरी करते तीन युवकों को ग्रामीणों ने दबोचा, कपड़ा बेचने के बहाने गांव आए थे युवक, ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

गिरिडीह। हीरोडीह थाना क्षेत्र के कोदंबरी गांव में मंगलवार को तीन युवक कपड़ा बेचने के बहाने गांव पहुंचे। ग्रामीणों के अनुसार, बातचीत के दौरान तीनों ने मौका देखकर एक बैग में पाठा (बकरा) भर लिया और वहां से निकलने लगे। इसी बीच बकरे के मिमियाने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद ग्रामीणों को शक हुआ और ग्रामीणों ने युवकों को रोककर उनके बैग की तलाशी ली, जिसमें बकरा बरामद हुआ। इसके बाद ग्रामीणों ने बिना किसी मारपीट के तीनों को गांव के पोल में बांध दिया और तुरंत हीरोडीह थाना पुलिस को सूचना दी
इधर घटना की सूचना मिलते ही हीरोडीह पुलिस मौके पहुंची और तीनों युवकों को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ करने लगे। पूछताछ के दौरान युवको ने खुद को उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है कि क्या यह कोई संगठित चोरी का हिस्सा है।


ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में मवेशी चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ने के कारण अब गांव में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

