बंद पड़े ओपन कास्ट में कोयला चोरी करने गए एक व्यक्ति की मौत
घटना के बाद इलाके के सफेद पोश द्वारा मामले को रफा दफा करने की बात आ रही सामने, प्रबंधन ने अवैध खंता को डोजरिंग करने का दिया निर्देश
गिरिडीह। सालों से बंद पड़े सीसीएल के ओपन कास्ट कोयला खदान से कोयला खनन करने की स्वीकृति भले ही प्रोजेक्ट कार्यालय को ना मिला हो। लेकिन बंद पड़े इस खदान से कोयले की चोरी लगातार जारी है। कोयला खदान बंद रहने के कारण सीसीएल प्रबंधन ने सुरक्षा के सारे व्यवस्था को हटा दिया। हालांकि मुफ्फसिल थाना पुलिस अक्सर ओपन कास्ट कोयला खदान में गश्त लगाती रहती है। बावजूद इसके न सिर्फ कोयला चोरी जारी है बल्कि आये दिन कोई न कोई घटना भी घटित होती है। शनिवार की सुबह भी ओपन कास्ट कोयला खदान में अवैध रूप से कोयला काटने गए एक मजदूर की मौत होने का मामला सामने आया है।घटना शुक्रवार की देर रात की बताई जा रही है। वहीं मामले को दबाने के लिए इलाके के सफेदपोश कोयला तस्कर देर रात से जुटे हुए थे। साथ ही रात में ही मृतक के शव को खद्ान से हटा दिया गया। हालांकि प्रबंधन द्वारा ऐसी किसी घटना से इंकार किया जा रहा है।
इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद सीसीएल प्रबंधन के साथ ही एसडीपीओ जीत वाहन उरांव और मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो घटनास्थल का दौरा करने पहुंचे, लेकिन उन्हें कुछ भी हाथ नहीं लगा और सभी को बैरंग ही वापस लौटना पड़ा। मामले को लेकर महाप्रबंधक बसाक चौधरी की माने तो ओपन कास्ट कोयला खदान में अवैध कोयले की चोरी करने के क्रम एक व्यक्ति के दब कर मौत की बात सामने आई है। लेकिन मृतक का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने एक बार फिर अवैध खंता को डोजरिंग करने का निर्देश दिया है।
Comments are closed.