Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बंगाल व गिरिडीह पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर रानीगंज डकेती मामले में दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

बंगाल के रानीगंज में जेवर शोरूम में डकैती की घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे अपराधी गिरोह के अन्य 5 सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए देर रात तक पुलिस ने चलाया अभियान

274

गिरिडीह। बंगाल पुलिस ने गिरिडीह के तीन थानों की पुलिस और दो एसडीपीओ के सहयोग से डकैती की घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। हालांकि गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए पुलिस के द्वारा देर रात तक अभियान चलाया गया है, जिसके बाद गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने दोनों अपराधियों पास दो चारपहिया वाहन के अलावे लाखों के रूपये के जेवरात भी बरामद किए है। हालांकि गिरोह के अन्य अपराधी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। गिरफ्तार दोनों अपराधी बिहार के गोपालगंज और सिवान के बताए जा रहे है।

रविवार की शाम को एसडीपीओ सुमित प्रसाद और धनंजय राम के साथ सरिया, जमुआ, डुमरी व बगोदर थाना पुलिस ने पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ अभियान चलाते हुए पहले सोनू सिंह नामक अपराधी को दबोचने में सफल रही। वहीं देर रात तक खोजी कुत्ते के साथ छापेमारी अभियान चलाने के बाद सोमवार की सुबह को गिरोह के एक अन्य सदस्य सुरज कुमार गुप्ता को दबोचने में सफल रही। बगोदर-सरिया एसडीपीओ धनजंय राम और डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेत्तृव में चार थानों की पुलिस में सरिया, जमुआ और बगोदर के साथ डुमरी पुलिस गिरफ्तार अपराधी सोनू सिंह व सुरज गुप्ता के अन्य पांच साथियों को दबोचने में जुटी हुई है। पुलिस सूत्रों की माने तो फरार सारे अपराधियों के पास ही लूटे गए जेवरात के साथ काफी बड़े पैमाने पर नगद रुपए होने की बात सामने आई हैं।

 

जानकारी के अनुसार बंगाल के रानीगंज स्थित सेनको ज्वेलर शोरुम में भीषण डकैती की घटना को अंजाम देने वाले सोनू सिंह समेत उसके गिरोह के सात अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी धनबाद जिला के निरसा और गोविंदपुर के रास्ते होते हुए गिरिडीह जिले में प्रवेश कर गए। अपराधियों ने पहले नेशनल हाइवे के रास्ते डुमरी होते हुए उत्तर प्रदेश की ओर भागने का प्रयास किया, लेकिन डुमरी के कुल्गो टोल प्लाजा के आगे पहले से घेराबंदी किए हुए पुलिस को देखते ही सभी अपराधी वापस डुमरी के जंगल से घुस गए और बगोदर से सरिया तरफ फरार होने का प्रयास किया। लेकिन सरिया समेत चारों थाना की पुलिस ने सोनू सिंह के गाड़ी को सरिया के करिहारी के पास दबोच लिया। इस दौरान सोनू सिंह के गाड़ी की तालाशी लेने पर लूट के कुछ जेवरात बरामद किया गया है।

बताया जाता है कि रानीगंज स्थित सेनको ज्वेलर शोरुम में 10 करोड़ मूल्य के 20 किलो जेवर और लाखों रुपए की डकैती करने वाला पूरा गिरोह सात अपराधियों का था। सातों अपराधियों का कनेक्शन सिवान और गोपालगंज से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में गिरिडीह पुलिस की उपलब्धि रहा कि बगोदर-सरिया एसडीपीओ धनजंय राम और डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेत्तृव में चार थानों की पुलिस में सरिया, जमुआ और बगोदर के साथ डुमरी पुलिस ने बंगाल पुलिस के साथ तालमेल कर दो अपराधियों को दबोचने में सफल रही। जबकि दस लाख के करीब जेवरात को भी बरामद करने में सफलता पाया। जबकि डकैती में इस्तेमाल एक क्रेटा कार को भी जब्त किया है।

Comments are closed.