प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने सावित्री क्लिनिक में किया हंगामा
क्लिनिक संचालक पर लगाया लापरवाही का आरोप, सिविल सर्जन के खिलाफ भी दिखा आक्रोश
गिरिडीह। शहर के चैताडीह स्थित मातृत्व शिशु अस्पताल से कुछ दूरी पर संचालित सावित्री क्लिनिक में बिना किसी चिकित्सक के कम्पाउंडर द्वारा प्रसूता का ऑपरेशन करने व स्थिति गंभीर होने के बाद रेफर किया गया। जिससे प्रसूता की मौत हो गई। प्रसूता की मौत होने से नाराज परिजनों सोमवार को क्लिनिक के बाहर जमकर हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने क्लिनिक के संचालक के ऊपर बिना सुविधा के कंपाउंडर द्वारा प्रसूता का ऑपरेशन करने और लापरवाही करने के बाद गंभीर परिस्थितियों में प्रसूता को रेफर करने का आरोप लगाया।
इस दौरान मृतका के परिजन मंटू कौल ने बताया कि उनके भाई की पत्नी जानकी देवी को प्रसव करवाने के लिए वे टुंडी थाना क्षेत्र के गुलियाडीह से लेकर आए थे। दो दिन पहले उन्हें सावित्री अस्पताल में एडमिट कराया। जिसके बाद जानकी देवी का ऑपरेशन किया गया और जब उनकी स्थिति बिगड़ने लगी तो उन्हें धनबाद के एक अस्पताल में रेफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गई।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही पचंबा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत किया। वहीं जेबीकेएसएस नेता नवीन चौरसिया और माले नेता राजेश सिन्हा ने क्लिनिक पहुंचकर मृतका के परिजनों ढांढस बंधाते हुए संचालक से मुआवजे की मांग की। इस दौरान उन्होंने गिरिडीह में आए दिन होने वाली ऐसी घटनाओं के लिए सिविल सर्जन को जिम्मेवार ठहराया। कहा कि सीएस के संरक्षण में ही गलत तरीके से ऐसे क्लिनिक का संचालन किया जा रहा है। जहां आऐ दिन इलाज में लापरवाही के कारण मरीजो की मौत हो रही है।
Comments are closed.