Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश पहुंचे जिला बाल कल्याण समिति का कार्यालय, किया औचक निरीक्षण

समिति के अध्यक्ष व सदस्यों से वार्ता कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

0 433

जामताड़ा। जिला बाल कल्याण समिति जामताड़ा कार्यालय के औचक निरीक्षण को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश रंजीत कुमार कार्यालय पहुंचे। मौके पर समिति के अध्यक्ष ऋतेश चंद्र के अलावे सदस्य मनोरंजन कुंवर, विमलेन्दु विश्वास, धर्मशीला प्रसाद ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश का स्वागत किया। मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश जिला बाल कल्याण समिति के सभी नीतिगत विषयों पर चर्चा की। समिति के मुद्दों व समस्याओं से अवगत होने के बाद प्रभावी बाल कल्याण समिति बनाने को लेकर आवश्यक सुझाव दिए।

इस दौरान प्रधान जिला जज ने बाल कल्याण समिति की छवि और प्रभाव को पूरी तरह से प्रभावी बनाने के लिए विविध प्रावधानों पर चर्चा की। साथ ही समिति को साधन सम्पन्न और बाल मैत्रीपूर्ण बनाने के लिए जिला समाज कल्याण को लिखने के अलावे कार्डिनेशन की बैठक मंे समस्याओ और नवाचार संबंधी प्रस्ताव लाने का सुझाव दिया। इस क्रम में प्रधान जिला न्यायधीश ने अब तक किशोर न्याय बोर्ड से समिति में एक भी मामला नही भेजे जाने पर चिंता भी व्यक्त की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.