प्रखंड मुख्यालय में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन, बीडीओ सहित कई कर्मियों व जनप्रतिनिधियों ने किया रक्तसग्रह
शिविर का मुख्य उद्देश्य थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की मदद करना: बीडीओ
गिरिडीह। सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर सोमवार को सदर प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ के प्रयास से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक कर्मियों के अलावे जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया और रक्तदान किया। शिविर में कुल 60 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
मौके पर बीडीओ गणेश रजक ने कहा कि जिले में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है। सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की कमी के कारण इन बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की मदद करना है, ताकि उनके इलाज में किसी भी प्रकार की बाधा न आए और उनके जीवन को बचाया जा सके। वहीं रेडक्रॉस के चैयरमेन अरविन्द कुमार ने कहा कि इस तरह के शिविर के आयोजन से न केवल रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने में सहायक रहा है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी देता है कि दूसरों की जान बचाने के लिए सामूहिक प्रयास कितना महत्वपूर्ण है।
शिविर को सफल बनाने मंे ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ सोहेल, रेडक्रॉस के सचिव विवेश जालान, पूर्व चैयरमेन मदन अग्रवाल, मुखिया शिवनाथ साहू सहित ब्लड बैंक के अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
Comments are closed.