Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

पौष पूर्णिमा पर लगने वाले लग्टेश्वरी बाबा मेला को लेकर एसडीएम ने की बैठक, बनी रणनीति

तीन जनवरी को होगा मेला का आयोजन, असामाजिक तत्वों पर रहेगी विशेष नजर

0 38

गिरिडीह(जमुआ)। पौष पूर्णिमा के मौके पर जिले के जमुआ प्रखंड के खरगडीहा स्थित श्रीश्री 108 लंगेश्वरी बाबा (लंगटा बाबा) के समाधि पर हर वर्ष लगने वाले विशाल मेला के आयोजन को लेकर मंगलवार खोरीमहुआ एसडीएम अनिमेष रंजन एवं सीडीपीओ राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में मेला को शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई। बाबा के समाधि पर्व पर होने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं मेला समिति के लोगों के द्वारा व्यापक तैयारी की गई है।

विदित हो कि लंगटा बाबा के समाधि स्थल पर इस वर्ष 3 जनवरी को मेला लगने जा रहा है। वहीं 31 दिसंबर को पालकी यात्रा निकाली जायेगी। मेला में गिरिडीह जिले के साथ साथ झारखण्ड के अलावे दूसरे राज्यों से भी लंगटेश्वरी बाबा के अनुयायी उनके समाधि स्थल पर हजारों की संख्या में चादर चढ़ाने के लिए आते है।

sawad sansar

बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन ने कहा कि मेला के सफल आयोजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है। सड़क मार्ग में रूट डायवर्ट के साथ बेरिकेडिंग की जाएगी, सुरक्षा हेतु जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि मेला में इस वर्ष भी पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी, साथ ही असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जायेगी। बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह पुलिस तैनात रहेंगे।

बैठक में मुख्य रूप से जमुआ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार दास, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमलजी, अंचलाधिकारी नरेश वर्मा, जमुआ थाना प्रभारी विभूति देव, देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार, हीरोडीह थाना प्रभारी महेश चंद्र, प्रखंड चिकित्सा प्रभारी कुलदीप तिर्की, अग्नि शमन पदाधिकारी निर्मल कुमार, खरगडीहा पंचायत के मुखिया सुनील कुमार साव, मेला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी एवं स्थानीय समाजसेवी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.