पुलिस ने चोरी के 6 बाइक के साथ तीन बाइक चोरों को दबोचा, मास्टर मांइड फरार
बिहार से चोरी के बाइक का नंबर प्लेट बदलकर बेचता था मन्नोवर


गिरिडीह। गिरिडीह पुलिस को एक बार फिर चोरी के छह बाइक के साथ तीन अपराधियों को दबोचने में सफलता मिली है। गिरफ्तार अपराधियों में धनवार थाना क्षेत्र के लकत्ताही और हरखी गांव निवासी मन्नोवर अंसारी, अब्दुल सत्तार अंसारी और मोहम्मद आजाद अंसारी शामिल है। मन्नोवर बिहार के अमर चौधरी नामक व्यक्ति से सांठ गांठ कर चोरी की बाइक गिरिडीह में लाकर बेचने का काम करता था। बाइक चोरों को दबोचने में धनवार पुलिस के साथ साथ जमुआ थाना पुलिस का अहम योगदान रहा।
बताया जाता है कि मन्नोवर अंसारी को धनवार के इरगा नदी के पास से दबोचा गया है। उससे पूछताछ के दौरान मन्नोवर ने अब्दुल सत्तार और अनवर का नाम कबूला। जिसके बाद मन्नोवर के निशानदेही पर अब्दुल सत्तार और अनवर के पास से पांच और बाइक जब्त किया गया। पूछताछ के क्रम में मन्नोवर ने बताया कि वह हिंदुस्तान बाइक सेंटर का संचालन करता है। जबकि अब्दुल सतार इसके पास काम करता था। अब्दुल सतार ने ही मन्नोवर का परिचय बिहार के अमर चौधरी से कराया था। जिसके माध्यम से बिहार से चोरी के बाइक गिरिडीह लाकर उसका सिर्फ नंबर प्लेट बदल कर गिरिडीह में बेचता था।


फिलहाल अनवर और अमर पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस दोनों की तलाश में जूटी हुई है।
