पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर आजसू ने की बैठक
एक मार्च को धनबाद में आएंगे पीएम मोदी
गिरिडीह। एक मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धनबाद में आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम को लेकर बुधवार को जिला आजसू पार्टी की बैठक नया परिषद भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता आजसू जिला अध्यक्ष सह गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव ने किया। बैठक के दौरान मुख्य रूप से धनबाद में आयोजित पीएम मोदी के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं शामिल होने को लेकर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान गुड्डू यादव ने कहा कि पार्टी सुप्रीमों सुदेश महतो के निर्देश पर प्रधानमन्त्री के कार्यक्रम में गिरिडीह से अधिक से अधिक संख्या में लोगों को धनबाद ले जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया है। वहीं महासचिव अर्जुन बैठा ने कहा कि हम सभी झारखण्ड वासियों के लिए गौरव की बात है की पीएम झारखण्ड की धरती पर आ रहे है। इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग धनबाद पहुंचकर उनका स्वागत करने का काम करेंगे।
बैठक में महिला कमिटी की अध्यक्षा प्रियंका शर्मा, दीपक पंडित, राजेश पंडित, मनोज शर्मा, वीरेंद्र राम, संजीत तर्वे, अमित यादव, शैलेश महतो, अक्षय कुमार, भोलाराम समेत आजसू के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।