पति की लंबी आयु के लिए सुहागिनों ने रखा करवाचौथ का व्रत
श्रद्धा भाव से की पूजा अर्चना, शाम को चन्द्रदेव के किए दर्शन


गिरिडीह। पति की लंबी आयु की कामना को लेकर मनाया जाने वाला त्योहार करवां चौथ शुक्रवार को गिरिडीह में श्रद्धाभाव से मनाया गया। इस दौरान सुहागिन महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना की और छलनी से चन्द्रदेव का दर्शन की। खासकर सीख समुदाय की महिलाओं में करवा चौथ पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा गया। अहले सुबह सुहागिनें ने अपनी सास के हाथों सरगीह ली और सारा दिन निर्जला उपवास कर पूजा की तैयारी में जुटी रही।


वहीं शाम को शहर में कई स्थानों पर सुहागिन महिलाएं जमा हुई और समूह बनाकर पूजा अर्चना करते हुए अपने पति की लंबी आयु की कामना की। सुहागिन महिलाए सोलह श्रृंगार कर पर्व के पारंपरिक लोकगीत गाकर करवा चौथ की पूजा अर्चना की। देर शाम चांद निकलते ही अपने पति के हाथों जल ग्रहण कर और छलनी में पति का चेहरा देखकर व्रत का पारण की।
