Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

पति की लंबी आयु के लिए सुहागिनों ने रखा करवाचौथ का व्रत

समूह बनाकर श्रद्धा भाव से की पूजा अर्चना, शाम को चन्द्रदेव के किए दर्शन

162

गिरिडीह। पति की लंबी आयु की कामना को लेकर मनाया जाने वाला त्योहार करवां चौथ रविवार को गिरिडीह में श्रद्धाभाव से मनाया गया। इस दौरान सुहागिन महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना की और छलनी से चन्द्रदेव का दर्शन की।

इस दौरान शहर में कई स्थानों पर सुहागिन महिलाएं जमा हुई और समूह बनाकर पूजा अर्चना करते हुए अपने पति की लंबी आयु की कामना की। इस दौरान सोलह श्रृंगार कर पर्व के पारंपरिक लोकगीत गाकर करवा चौथ की पूजा अर्चना की।

वहीं देर शाम चांद निकलते ही अपने पति के हाथों जल ग्रहण कर और छलनी में पति का चेहरा देखकर व्रत का पारण की। इसे पहले अहले सुबह सुहागिनें ने अपनी सास के हाथों सरगीह ली और सारा दिन निर्जला उपवास कर पूजा की तैयारी में जुटी रही।

Comments are closed.