Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

पचंबा पुलिस ने 24 घंटे में किया चोरी की घटना का उद्भेदन, एक गिरफ्तार

पुलिस ने कंप्यूटर सहित अन्य सामान किया बरामद

14

गिरिडीह। पचम्बा थाना क्षेत्र के तेलोडीह पंचायत सचिवालय में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना का पचंबा पुलिस ने खुलासा करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने चोरी में गए कम्प्यूटर भी जप्त कर लिया है। मंगलवार को प्रेसवार्ता के माध्यम से पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में सब्बीर आलम के आवेदन के आधार पर पचम्बा थाना कांड संख्या 90/25, दिनांक 28.07.2025, धारा 305/331(2) बी.एन.एस. के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा गुप्त सूचना एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति असगर अंसारी को पकड़ा गया।

पूछताछ के दौरान तेलोडीह के ही रहने वाले असगर अंसारी (उम्र-34 वर्ष), पिता- मो. शहादत अंसारी, ने अपराध स्वीकार करते हुए पंचायत सचिवालय से चोरी की बात कबूल की। अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी गया सामान बरामद किया गया। छापामारी टीम में पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार, सब इंस्पेक्टर संजय कुमार, हवलदार रामदेव यादव, रामरूप करमाली, रविन्द्र प्रसाद शामिल थे।

Comments are closed.