पचंबा थाना के पास चला सघन वाहन जाँच अभियान, टोटो सहित दो पहिया वाहन से वसूले गए 84 हजार रूपये जुर्माना
सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से अनुपालन करें लोग, वरना होगी कार्रवाई: डीटीओ

गिरिडीह। उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देश पर बुधवार को जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में पचम्बा थाना के पास सघन वाहन जाँच अभियान चलाया गया। वाहन जांच अभियान के दौरान ब्लैक स्पॉट, प्रेशर हॉर्न एवं मल्टी-हॉर्न का प्रयोग करने वाले वाहनों पर ऑन द स्पॉट नियमानुसार कार्रवाई कार्रवाई की गई। साथ ही हेलमेट, सीटबेल्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की भी जांच भी गई। जांच के दौरान 60 बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों से तथा तीन ओवरलोडेड टोटो से करीब 84 हजार जुर्माना वसूला गया।



मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से अनुपालन किया जाए तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही की स्थिति में नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया की सभी लोग अपने परिवार के साथ दूसरों की सुरक्षा को लेकर सड़क सुरक्षा नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन करें।
