पचंबा के गौशाला मुहल्ला में पीभीडी पाइप की इस्कॉन पाइप इंडस्ट्रीज की हुई शुरूआत
गिरिडीह। गिरिडीह पचंबा मुख्य मार्ग गौशाला मोहल्ला के समीप पीभीडी पाइप की इस्कॉन पाइप इंडस्ट्रीज की शुरूआत की गई। जिसका उद्घाटन उक्त कंपनी का डीलरशीप लेने वाले पचंबा के बिनोद राम कन्धवे ने विधिवत् रूप से फीता काट कर किया। मौके पर मौजूद संस्थान के मालिक सागर कन्धवे ने बताया कि इस्कॉन ने गिरिडीह में एक बड़ी मशीन को लॉन्च किया है, जिससे पीभीडी पाइप, गेट, ग्रिल, पार्टिशन विभिन्न प्रकार के फिटिंग्स इत्यादि उपलब्ध है। कहा कि दूसरे स्थानों पर 10 फीट के उपलब्ध हैं जबकि हमारे यहां मशीन द्वारा 18 फीट तक के पाइप उपलब्ध कराए जाएंगे।
Comments are closed.