न्यूज लाईन के पूर्व महाप्रबंधक पत्रकार आलोक प्रभाकर का निधन, शोक की लहर
पत्रकारों के अलावे मंत्री सहित कई नेताओं ने व्यक्त की शोक संवेदना

गिरिडीह। न्यूज लाईन के पूर्व महाप्रबंधक पत्रकार आलोक प्रभाकर का बुधवार की रात को हृदयाघात से निधन हो गया। नवजीवन नर्सिंग होम में उन्होंने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। वर्तमान में वे एबीए न्यूज का संचालन कर रहे थे। उनके निधन से स्वजनों के साथ-साथ पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई। गुरुवार की सुबह उनके निधन की सूचना पाकर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, भाजपा नेता सह वरिष्ठ अधिवक्ता चुन्नूकांत, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, सुबोध प्रकाश, कांग्रेस नेता सह अधिवक्ता अजय सिन्हा, माले नेता राजेश यादव, जेएलकेएम नेता नागेन्द्र चन्द्रवंशी, रामजी यादव सहित कई लोगों ने उनके मकतपुर स्थित आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।
इधर पत्रकार आलोक प्रभाकर के आकस्मिक निधन पर पत्रकारों ने भी शोक संवेदना व्यक्त की। गिरिडीह प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा, महासचिव अरविन्द अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल, उपाध्यक्ष आलोक रंजन, अमित राजा, प्रवीण राय, सूरज सिन्हा, अमरनाथ सिन्हा, सुनील मंथन, मिथलेश सिंह, अभिषेक सहाय, रिंकेश कुमार, नीरज तिवारी, रोशन कुमार राय, मनोज कुमार पिन्टू, जगजीत सिंह बग्गा, मृणाल सिन्हा, अशीष विश्वकर्मा, पप्पु सिंह, मनोज कुमार, निशांत गुप्ता, सुजीत कुमार सहित अन्य पत्रकारों ने भी शोक संवेदना व्यक्त की।

