नेताजी चौक पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आया भाजपा कार्यकर्ता, मौत
नो इंट्री खुलने के बाद शहर की सड़कों पर दौड़ने लगती है मौत, कुछ माह पूर्व मौलाना आजाद चौक के पास हुई थी दुर्घटना

गिरिडीह। शहर के नेताजी चौक के पास देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार रोहित सिंह राठौर नामक युवक को अपने चपेट मे ले लिया। जिससे घटना स्थल पर ही रोहित की मौत हो गई। रोहित शहर के अलकापुरी का रहने वाला था और वह एक सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता होने के साथ ही सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव के काफी करीबी था। बताया जाता है कि वह सांसद द्वारा झंडा मैदान में आयोजित क्रिकेट देखकर अपने अलकापुरी स्थित घर जा रहा था। इसी क्रम में जैसे ही वह नेताजी चौक पहुंचा तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपने चपेट में ले लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव के भाई दीपक यादव, आजसू नेता कंपू यादव सहित काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और घंटो सड़क जाम कर दिया। इधर घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और रोहित के शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया।


विदित हो कि रात के 9 बजे नो इंट्री खुलते ही शहर की सड़को पर भारी माहवाहक वाहनों का परिचालन बढ़ जाता है। इस दौरान भारी वाहनों की रफ्तार काफी तेज होती है। कहा जाये तो शहर की सड़कों पर भारी मालवाहक वाहनों के रूप में मौत दौड़ती हुई नजर आती है। जो सुबह के आठ बजे तक बदस्तुर जारी रहती है। जिससे सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों और उन्हें छोड़ने के लिए जाने वाले परिजनों में भी भय बना रहता है। कुछ माह पूर्व शहर के मौलाना आजाद चौक के पास भी नाू इंट्री खुलने के बाद तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने दो युवकों को अपने चपेट में ले लिया जिसमें सरफराज नामक युवक की मौत हो गई थी।

