Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

नीति आयोग के टवबंस थ्वत स्वबंस प्दपजपंजपअम के तहत ‘आकांक्षा हाट’ का हुआ शुभारंभ

शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और आधारभूत संरचना के चार मानकों पर गिरिडीह जिले ने नीति आयोग के तहत किया उत्कृष्ट प्रदर्शन: डीसी

41

गिरिडीह। नीति आयोग के टवबंस थ्वत स्वबंस प्दपजपंजपअम के तहत स्थानीय उत्पादों की पहचान और उनकी ब्रांडिंग के उद्देश्य से मंगलवार को नगर भवन में साप्ताहिक ‘आकांक्षा हाट’ का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त रामनिवास यादव, उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत यशवंत विस्पुते, सिविल सर्जन, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, झामुमो नेता अजीत सिंह पप्पु सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

स्थानीय उत्पादों की की गई ब्रांडिंग, उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 कर्मी हुए सम्मानित

इस मौके पर विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाये गए थे, जिनका उपायुक्त ने निरीक्षण कर सराहाना की। वहीं कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य, समाज कल्याण, शिक्षा और कृषि विभाग के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 20 कर्मियों को सम्मानित किया गया। उपायुक्त ने आमजन से अपील की कि 4 अगस्त तक चलने वाले इस ‘आकांक्षा हाट’ में भाग लेकर सरकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ प्राप्त करें।

जिले की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने का सुनहरा अवसर

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि यह आयोजन जिले की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने का अवसर है। उन्होंने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और आधारभूत संरचनाकृइन चार मानकों पर गिरिडीह जिले ने नीति आयोग के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने सभी हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को ‘चौंपियन ऑफ चेंज’ बताते हुए उनके योगदान की सराहना की। वहीं उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी ने ‘संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह’ में सम्मानित अधिकारियों और कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी विभागों के संयुक्त प्रयास और उपायुक्त के मार्गदर्शन से यह उपलब्धि संभव हुई है।

Comments are closed.