निष्पक्ष व निर्भीक चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन गंभीर, प्रेसवार्ता कर डीसी व एसपी ने कई जानकारियां
कहा चुनाव में तैनात होंगे अर्धसैनिक बलों के 80 कंपनी, 10 हजार मतदान कर्मी करायेंगे चुनाव संपन्न, नामांकन के पहले दिन किसी प्रत्याशी ने नही किया नामांकन
गिरिडीह। विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान को लेकर मंगलवार से गिरिडीह के छह विधानसभा के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी बीच डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी डॉक्टर विमल कुमार व अपर समाहर्ता दीपक सिंह बिरुआ ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर नामांकन की तैयारी सहित कई अहम जानकारियां दी। बताया कि नामांकन के पहले दिन जिले के किसी भी विधानसभा के लिए कोई नामांकन नहीं किया गया। हालांकि नामांकन के 26 प्रपत्र खरीदे गए है। जिसमें डुमरी के लिए चार, धनवार के लिए 9, बगोदर के लिए 7, जमुआ के लिए 2, गांडेय के लिए 2 व गिरिडीह के लिए 2 प्रपत्र शामिल है।
बताया कि जिले की आबादी करीब 20 लाख है। जिसमें पुरुष वोटर 10 लाख तो महिला वोटर करीब 10 लाख 2 हजार है। वहीं जिले में 2393 मतदान केंद्र बनाए गए है। जिसके लिए करीब 10 हजार मतदान कर्मी की जरूरत है वहीं करीब दो सौ सेक्टर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। बताया की सिर्फ नक्सल प्रभावित इलाके के मतदान केंद्रों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से मतदान शाम के चार बजे तक संपन्न कराया जायेगा। जबकि शहरी और ग्रामीण इलाकों में सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। बताया कि जो वोटर लाइन में होंगे, उन्हें उनकी जरूरत के अनुसार बैठने के लिए चेयर की व्यवस्था रहेगी। जबकि वृद्ध मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने की व्यवस्था की जायेगी। कहा कि जिले में 12 से अधिक मतदान केंद्र बेहद संवेदनशील है जो नक्सल प्रभावित इलाके में संचालित है। इसमें भेलवघाटी में 4, खुखरा में 1, हरलाडीह में 1, गांवा में 4 मतदान केंद्र पर खास नजर रखा जाना है। वहीं चुनाव के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से अर्धसैनिक बलों के 80 कंपनी की तैनाती की जायेगी।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए होंगे कई प्रतियोगिताएं
उपायुक्त श्री लकड़ा ने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्विप अभियान के तहत कई प्रतियोगिताओं व कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें युवाओं के बीच परिचर्चा का आयोजन होने के साथ ही आंगनबाड़ी के जरिए से ही पाकशाला भी लगेगा, जिसमें कई तरह के व्यंजन बनाने की प्रतियोगता कराई जायेगी। जबकि खंडोली में रॉक क्लाइंमिंग जैसे प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
लोकआस्था के महापर्व की तैयारी होगा शुरू
इस दौरान उपायुक्त ने चुनावी माहौल में लोकआस्था के महापर्व को लेकर कोई परेशानी नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए सफाई अभियान जल्द शुरू होगा। सरिया के बड़की सरिया तलाब से लेकर जिले और शहर के साथ जिले के हर जल स्त्रोत की सफाई युद्धस्तर पर किया जाना है। अधिकारियों को इस बाबत आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। ताकि व्रतियों को कोई परेशानी न हो।
Comments are closed.