Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

निमियाघंट में गोवंश लोड कंटेनर को पुलिस ने किया जब्त, तीन गौवंश की हो चुकी थी मौत

412

गिरिडीह। डुमरी के निमियाघाट थाना इलाके के नेशनल हाइवे 19 बड़कीटांड़ में शनिवार की शाम को गौवंश लदे एक बड़े कंटेनर को जब्त किया गया। उक्त कार्रवाई आजसू नेत्री यशोदा देवी के द्वारा एसडीपीओ सुमित प्रसाद को जानकारी दिए जाने के बाद हुई है। जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ और निमियाघाट थाना पुलिस दोनो ही नेशनल हाइवे 19 के बड़कीटांड़ पर पहुंचे। जहां कंटेनर को एसडीपीओ के निर्देश पर खोलकर देखने के बाद पता चला कि कंटेनर में लदे गौवंश में से तो तीन गौवंश की मौत हो चुकी थी। जबकि 50 के करीब गौवंश लोड थे।

sawad sansar

जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी गोवंश को जब्त कर मधुबन गोशाला भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे 19 से शनिवार की शाम एक कंटेनर गुजर रहा था और उसी समय आजसू नेत्री भी अपनी गाड़ी से गुजर रही थी। जब कंटेनर से गायों के चिल्लाने की आवाज आई, तो आजसू नेत्री यशोदा देवी ने अपने पार्टी के समर्थकों से कंटेनर को रुकवाई, और खोलकर देखा तो उसमें 50 के करीब गौवंश लोड थे। जिसमें तीन की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि प्रतिबंधित मांस के कारोबार को लेकर बिहार से गौवंश को बंगाल ले जाया जा रहा था। और इसी क्रम में गोविंद लोड कंटेनर को जब्त कर लिया गया। फिलहाल कंटेनर के चालक और उप चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Comments are closed.