नहीं रहे दिशोम गुरू शिबू सोरेन, 81 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
देश में शोक की लहर, प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री सहित कई दिग्गज नेताओं ने शोक संवेदना प्रकट की


नव बिहान डेस्क : दिशोम गुरू शिबू सोरेन का निधन हो गया. दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. तबीयत खराब होने के बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया था. जहां उनकी तबियत और भी खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. उनके किडनी में इंफेक्शन हो गया था. उनको ब्रोंकाइटिस भी डिटेक्ट हुआ था. एक साथ उमे सहित कई बीमारियों से जूझ रहे शिबू सोरेन की स्थिति पिछले कई दिनों से ज्यादा गंभीर थी और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था.
“यह बताते हुए दुख हो रहा है कि शिबू सोरेन जी को लंबी बीमारी के बाद आज सुबह 8:56 बजे मृत घोषित कर दिया गया. – डॉ. एके भल्ला, अध्यक्ष, नेफ्रोलॉजी विभाग, सर गंगाराम अस्पताल


शिबू सोरेन की तबियत खराब होने के बाद उनके बेटे सीएम हेमंत सोरेन और उनकी बहू कल्पना सोरेन भी दिल्ली पहुंची. उनके छोटे बेटे बसंत सोरेन भी दिल्ली में ही मौजूद हैं. बीमारी की सूचना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार भी शिबू सोरेन से मिलने गंगाराम अस्पताल पहुंचे थे.
गौरतलब हो कि शिबू सोरेन की झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में अहम भूमिका रही है. अलग राज्य बनने के बाद वे तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री भी रहे. उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्थापना की थी. वर्तमान में वे पार्टी के संरक्षक की भूमिका में थे. वे सात बार लोकसभा के सांसद भी चुने गए. 2004 में वे मनमोहन सिंह सरकार में केंद्रीय कोयला मंत्री भी रहे.
शिबू सोरेन के बेटे हेमंत सोरेन वर्तमान में झारखंड के मुख्यमंत्री हैं. वहीं उनकी बहू और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी विधायक हैं. उनके छोटे बेटे बसंत सोरेन भी दुमका से विधायक हैं. वहीं उनके बड़े बेटे दुर्गा सोरेन का निधन हो चुका है. दुर्गा सोरेन की पत्नी सीता सोरेन वर्तमान में बीजेपी में शामिल हैं.
1944 में शिबू सोरेन का जन्म रामगढ़ के नेमरा गांव में हुआ था. उनका पूरा जीवन आंदोलन में गुजरा. उनके निधन से झारखंड सहित पूरे देश में शोक की लहर है. शिबू सोरेन के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, गिरिडीह विधायक और झारखण्ड सरकार में मंत्री सुदिव्य कुमार सहित तमाम बड़े दिग्गज नेताओं ने शोक संवेदना प्रकट की है.

Comments are closed.