नववर्ष के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन गंभीर, एपी ने स्वयं क्षेत्र का भ्रमण कर लिया जायजा, ड्रंक एंड ड्राइव के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान

गिरिडीह। नव वर्ष के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। जिले के पुलिस कप्तान डॉ विमल कुमार स्वयं पर्यटन स्थलों के साथ साथ शहरी क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। इसी क्रम में बीती रात नववर्ष के पूर्व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षकडॉ विमल कुमार शहर का जायजा लेने के लिए निकले। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ ही जिले में विशेष एंटी क्राइम चेकिंग एवं ड्रंक एंड ड्राइव के विरुद्ध ब्रेथ एनालाइजर की सहायता से विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के द्वारा स्वयं देर रात में जिले के शहरी इलाकों के साथ-साथ खोरीमहुआ, सरिया-बगोदर एवं डुमरी अनुमण्डल अंतर्गत अवस्थित विभिन्न थाना क्षेत्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। भ्रमण के दौरान मुख्य रूप से आभूषण के प्रतिष्ठानों के सुरक्षा की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। महत्वपूर्ण चौक चौराहों पर वाहनों की चेकिंग एवं होटल/ढाबा इत्यादि की चेकिंग भी पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया गया।
भ्रमण के क्रम में उन्होंने बस स्टैंड एवं अन्य चौक चौराहों पर जरुरतमंद व्यक्तियों को ठंढ से बचाव के लिए कंबल का वितरण किया।
