नवजीवन नर्सिंग होम और रोटरी गिरिडीह कपल ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, 36 यूनिट हुआ रक्त संग्रह
परीक्षा खंडेलवाल ने पहली बार, तो विपिन्न अग्रवाल ने रक्तदान कर अपने जन्म्दिन को बनाया खास

गिरिडीह। शहर के नवजीवन नर्सिंग होम में मंगलवार को नवजीवन नर्सिंग होम और रोटरी गिरिडीह कपल के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें श्रोअरी कपल और नवजीवन निर्संग होम के लोगों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया और 36 यूनिट रक्त का संग्रह किया। इस दौरान परीक्षा खंडेलवाल सहित कई लोगों ने पहली बार रक्तदान किया। वहीं बिपिन अग्रवाल ने अपने जन्मदिन पर रक्तदान कर इस दिवस को यादगार बना दिया।
मौके पर बताया गया कि नवजीवन में हर साल ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाता है और गिरिडीह में ब्लड की समस्या न हो इसका प्रयास किया जाता है। इस बाबत नवजीवन नर्सिंग होम की सीईओ डॉ स्वाति बगेड़िया ने बताया कि आज का ब्लड डोनेशन कैंप बड़े ही उत्साह के माहौल में संपन्न हुआ। कहा कि हम लोग हर साल इस तरह का कैंप का आयोजन करते हैं। नवजीवन नर्सिंग होम चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर सेवा देने के लिए सदैव तत्पर है।


मौके पर रोटरी कपल के अध्यक्ष हरिंदर सिंह मोंगिया सचिव अनित खंडेलवाल प्रोजेक्ट चेयरमैन शीतल गौरीसरिया, रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमेन अरविंद कुमार, डॉ शोहेल अख्तर, अभिषेक बगेड़िया, सदस्य वैभव शाहबादी, सिद्धार्थ गोरीसरिया आशिका जैन, गुरविंदर सिंह, सुप्रीत सिंह, डॉ अदिति राजगढ़िया, डॉ नीरज सिन्हा, डॉ हेमंत कारपेंटर सहित कई कर्मी आदि मौजूद थे।
