Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

तिसरी में अवैध आरा मिल पर वन विभाग की बड़ी कारवाई आरा मिल सहित एक ट्रैक्टर लकड़ी किया जब्त

0 36

गिरिडीह। तिसरी गावां वन प्रक्षेत्र के मुखबली जंगल से मंगलवार की रात को विन विभाग ने छापेमारी कर आरा मिल को ध्वस्त किया। वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार के निर्देश पर वन परिसर पदाधिकारी अभिमीत राज, लोकाई थाना प्रभारी अमित कुमार, मनसाडीह ओपी प्रभारी अंकित कुमार, थानसिंगडीह ओपी प्रभारी के नेतृत्व में संघन छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें एक आरा मिल सहित कई उपकरण और एक ट्रैक्टर बोटा, चिरावन पटरा को जब्त कर बिट कार्यालय लाया गया। इस दौरान आरा मिल संचालकों की पहचान की जा रही है उसके बाद वनवाद दायर किया जाएगा। कार्रवाई के उपरांत वन क्षेत्र पदाधिकारी ने कहा कि इस तरह का वन अपराध बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस छापेमारी में पुलिस बल, प्रभारी वनपाल अभीमीत राज, वन उप परिसर पदाधिकारी गौतम दास, रणजीत प्रभाकर, शशि भूषण सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.