Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

तिसरी के जंगलों में धड़ल्ले से हो रहा है काले पत्थरों का अवैध उठाव

डीएफओ ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की कही बात

52

गिरिडीह। जिले के तिसरी प्रखंड के ढ़बिया और मोड़ा मारन जंगल से इन दिनों दिन के उजाले में काले पत्थरों का धड़ल्ले से अवैध उठाव किया जा रहा है, जिससे न सिर्फ जंगलों के पेड़ पौधों बल्कि अब पहाड़ों का अस्तित्व भी खतरे में आना शुरू हो चुका है।

विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी की अगर बात करें तो उक्त जंगल में रात के अंधेरे में मशीन लगाकर पहले बड़े बड़े चट्टानों को तोड़ा जाता है। बाद में इसे मजदूरों द्वारा छोटे छोटे टुकड़े कर ट्रैक्टर में लाद कर इसे क्रशर प्लांट, पुलिया आदि में खपाया जाता है।

इस संबंध में जब गिरिडीह डीएफओ मनीष तिवारी से बात की गई तो उन्होंने इसकी जानकारी होने से इनकार किया। साथ ही उन्होंने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।

Comments are closed.