तिसरी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में प्रबंधन समिति की बैठक
छात्राओं को होने वाली समस्याओं को लेकर की गई चर्चा
गिरिडीह। तिसरी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के प्रांगण में प्रबंधन समिति की बैठक समिति के अध्यक्षा बेबिया देवी की अध्यक्षता मंे हुई। बैठक में वार्डन शिखा देवी मुख्य रूप से मौजूद थी। बैठक में जल संकट पर विशेष चर्चा की गई। स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों के नहाने, शौच सहित अन्य कार्य के लिए पास तालाब जाना पड़ता है। तालाब का दूषित पानी स्कूल में स्थित चापाकाल व अन्य जल श्रोत से पूरा नही हो पाने की स्थिति में किया जा रहा है। कहा की यदि तिसरी का सप्लाई पानी सुबह शाम एक एक घंटा तक दे तो पानी की समस्या दूर हो सकती है। बैठक में स्कूल के लड़कियों के खाने रहने आदि सुविधाओ पर भी चर्चा की गई। समिति के सदस्यों के आई कार्ड बनवाने के साथ विधालय के दीवाल में नाम अंकित किए जाने पर सहमति बनी। बैठक में जुली कुमारी, शुशीला जलान, स्नेहा कुमारी, कलावती देवी, किरण देवी, मति टुड्डू सहित समिति के कई सदस्य व शिक्षिका मौजूद थी।
Comments are closed.