डिप्लोमा की छात्रा का कमरे में फंदे से झूलता मिला शव, जांच में जूटी पुलिस
सिहोडीह में किराए के मकान में रह रही थी छात्रा, घटना से मर्माहत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल


गिरिडीह। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह में सोमवार रात किराए के मकान में रह रही 19 वर्षीय छात्रा का कमरे में फंदे से झूलता हुआ शव मिला है। मृतका किरण कुमारी मूल रूप से बिरनी प्रखंड के जरीडीह की रहने वाली थी और वह गिरिडीह में रहकर डिप्लोमा की पढ़ाई कर रही थी। हालांकि घटना के दौरान कमरा अंदर से बंद था, जिसके कारण संभावना जताई जा रही है कि छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।


जानकारी के अनुसार, बताया जाता है कि छात्रा रात में अपने कमरे में सोने गई थी। मंगलवार सुबह उसकी एक सहेली मिलने पहुंची, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था और कई बार आवाज देने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। संदेह होने पर आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, जब लोग कमरे के अंदर गए तो देखा की किरण फंदे से झूल रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे और अपनी बेटी को उस हाल में देखकर वे फफक-फफक कर रो पड़े।
इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आत्महत्या के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

Comments are closed.