Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

झारखंड के राज्यपाल पहुंचे डुमरी, कई कार्यक्रमों में हुए शामिल

कस्तूरबा गांधी विद्यालय की टॉपर छात्राओं को किया सम्मानित चुनाव के संकेत देते हुए मतदाताओं से की निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील

551

गिरिडीह। झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार बुधवार को गिरिडीह में रेडक्रॉस में ब्लड बैंक भवन का नींव रखने के बाद डुमरी पहुंचे। जहां उन्होंने डुमरी के अलग-अलग क्षेत्रों में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने आंगनबाड़ी पोशन माह के तहत दो आंगनबाड़ी केद्रों में पहुंचकर स्कूली छात्राओं के बीच सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के प्रमाण पत्र बांटे। वहीं नवजात बच्चों का मुंह जूठन करवाया। इसके बाद डुमरी के कस्तूरबा गांधी विद्यालय पहुंचकर वहां के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जहां उन्होंने स्कूल के टॉपर बच्चियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं कार्यक्रम में उन्होंने कई योजनाओं के परिसंपत्तियों का वितरण किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने स्कूली छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही। कहा कि अच्छे से पढ़ाई कर देश और समाज का नाम रोशन करें। जबकि स्कूली छात्राओं ने राज्यपाल संतोष गंगवार से सवाल जवाब भी की।

sawad sansar

इस दौरान उन्होंने जन आरोग्य केंद्र पहुंचकर वहां के भी सुविधाओं का जायजा लिया और लोगों से बातें की। मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह झारखंड प्रदेश की जानकारी और लोगों की राय ले रहे हैं। उन्होंने झारखंड में जल्द चुनाव होने के संकेत देते हुए मतदाताओं से निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के कार्यकलाप को लेकर कहा कि सरकार पूरी जवाबदेही से काम करें यही जनता की अपेक्षा है। वहीं झारखंड में शिक्षा को लेकर कहा कि झारखंड में 12 विश्वविद्यालय हैं लेकिन चार ही कुलपति स्थाई रूप से झारखंड में काम कर रहे हैं।

Comments are closed.