झामुमो प्रत्याशी सुदिव्य सोनू ने सदर प्रखंड व वार्ड 14 में चलाया जनसंर्पक अभियान
19 साल बनाम 5 साल और 10 साल बनाम 5 साल की जनता करें हिसाब तब करें वोट: सुदिव्य सोनू
गिरिडीह। सदर विधायक सह झामुमो प्रत्याशी सुदिव्य कुमार सोनू ने मंगलवार को सदर प्रखंड के अंतर्गत परसाटांड़ पंचायत सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों के अलावे शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने कई स्थानों पर स्थानीय लोगों के साथ बैठक भी की और अपने समर्थन में वोट की अपील की। इस दौरान बसंत ठाकुर, मनोज ठाकुर, गोपाल ठाकुर, पप्पु ठाकुर, बलदेव ठाकुर, ललन ठाकुर, बबलू वर्मा, महेश ठाकुर, सोनू शर्मा, गुरूचरण ठाकुर सहित कई नौजवानों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ली। विधायक सुदिव्य कुमार ने सभी युवाओं को पार्टी का पट्टा और फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
मौके पर उन्होंने कहा कि झारखंड के 24 साल में 19 साल भाजपा का शासन रहा। जबकि पिछले 5 साल झामुमो गठबंधन की सरकार रही। वहीं गिरिडीह के भाजपा प्रत्याशी 10 साल विधायक रहे और मैं 5 साल विधायक रहा। गिरिडीह की जनता दोनों विधायक और दोनों सरकार के कामों की तुलना स्वयं कर ले और फिर अपना मतदान करे। कहा कि झारखंड में जितना काम झारखंड के गरीबों के उत्थान के लिए हेमंत सरकार ने पिछले 5 सालों में किया उतना काम भाजपा 19 साल में भी नहीं कर सकी। इसलिए झारखंड में फिर से एक बार हेमंत सरकार बनाने के लिए आप सब वोट करें।
मौके पर झामुमो नेता कृष्ण मुरारी शर्मा, जिलाध्यक्ष संजय सिंह, अजीत कुमार पप्पू, अजय कांत झा, रॉकी सिंह, सुमित कुमार, अभय सिंह, राकेश सिंह टुन्ना, प्रदोष कुमार, विषु यादव, शेखर यादव, राहुल कुमार, नीलम झा, सहित झामुमो के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
Comments are closed.