Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

झरियागादी में हुए लूट मामले में पुलिस को मिली सफलता

लूट के रुपए व जेवरात के एक अपराधी को किया गिरफ्तार

227

गिरिडीह। मुफ्फसिल थाना पुलिस ने गुरुवार कोहनीफ अंसारी नामक एक पेशेवर अपराधी को दबोचने में सफल रहें। गिरफ्तार हनीफ अंसारी गांडेय थाना क्षेत्र के फुलजोरी का रहने वाला है। पुलिस ने हनिफ के पास से लूटे गए चार लाख 84 हजार के साथ करीब 70 हजार का सोने और चांदी का जेवर और एक स्मार्ट मोबाइल भी बरामद किया है।

गुरुवार को एसडीपीओ बिनोद रवानी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने प्रेसवार्ता के क्रम में कहा कि हनीफ ने 23 अगस्त को मुफ्फसिल थाना इलाके के झरियागादी गांव निवासी अजीम अंसारी के घर पहुंचा, और अजीम के बेटे इम्तियाज का नाम लेते हुए घर का गेट खुलवाया। इस दौरान अजीम अंसारी ने जब गेट खोला, तो हनीफ अंसारी सहित उसके दो अन्य साथियों ने हथियार दिखाकर अजीम अंसारी समेत परिवार के सदस्यों को अपने कब्जे में कर लिया और एक कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान हनीफ और उसके साथियों ने दूसरे कमरे में रखे बक्से से 4 लाख 84 हजार कैश के साथ ही करीब 70 हजार का जेवर व मोबाइल लूट लिया।

घटना के बाद जब पुलिस जांच में जुटी तो सबसे पहले हनीफ अंसारी को दबोचने में सफल रही। जबकि उसके दोनो साथी अब भी फरार बताए जा रहे हैं। हालांकि लूटे गए सारे नगद के साथ जेवर और मोबाइल इसी हनीफ अंसारी के पास से बरामद कर लिया गया है।

Comments are closed.