Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जोहार संकल्प यात्रा के तहत औद्योगिक इलाके में माले ले चलाया जनजागरूकता अभियान

स्थानीय लोगों को प्रदूषण को लेकर किया जागरूक

117

गिरिडीह। माले के द्वारा चलाए जा रहे झारखंड जोहार संकल्प यात्रा के दरम्यान जल जंगल और जमीन को बचाने के लिए जनजागरुकता अभियान चल रहा है। शुक्रवार को माले नेता राजेश सिन्हा के नेतृत्व में जोहार संकल्प यात्रा के तहत औद्योगिक क्षेत्र के गादी श्री रामपुर, जसपुर, मँझलाडीह जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्रामीणों को पैक्ट्रियों के कारण होने वाले प्रदुषण सहित अन्य कई मुद्दो को लेकर जागयक किया।

मौके पर माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि गिरिडीह शहरी इलाकों में जहां माले के प्रति माले के आंदोलन और कार्य को देखकर जनता में जागरूकता बढ़ी है वहीं मुफ्फसिल क्षेत्रों में असंगठित मजदूर मोर्चा के बैनर तले माले ने औद्योगिक क्षेत्रों के साथ साथ मुफ्फसिल इलाके में अभियान में तेजी ला रहे है। कहा कि झारखंड सरकार ने कहा था कि 75 प्रतिशत मजदूर को फैक्ट्रियों में नौकरी मिलेगी, लेकिन आज झारखंड सरकार, इन सवालों से भाग रही है। बताया कि गांडेय विधानसभा में शंकर पांडेय, मेहताब अली मिर्जा, रामलाल मुर्मू आदि ने मोर्चा संभाला है, वहीं गिरिडीह शहर के 36 वार्ड में इस अभियान को लेकर जाने की बात की गई है। जबकि मधुबन व पीरटांड़ इलाके में यह अभियान 16 तारीख से शुरू की जाएगी।

वहीं असंगठित मजदूर मोर्चा के कन्हाई पांडेय ने कहा कि पिछले दो दशक से फैक्ट्री एरिया में काम हो रहा था, लेकिन सत्ता और नेताओं के साजिश के तहत कार्य को रोका गया था। कहा कि मजदूर विरोधी लोग, पूंजीपति लोग नहीं चाहते है कि मजदूर एक रहे और संगठित रहे। माले नेता शंकर पांडेय और मेहताब अली मिर्जा ने कहा कि माले स्थापित पार्टी है। जनता चुनाव के समय जाति, पार्टी, पैसा, धर्म, तामझाम के चक्कर में फंस कर खुद अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार लेती है। संकट के समय वोट लेने वाले इनका साथ नहीं देते है बल्कि माले विपरीत परिस्थिति में भी खड़ा रहता है।

Comments are closed.