जेएलकेएम प्रत्याशी नवीन आनंद की डोर टू डोर कैंपेनिंग, लोगों का मिल रहा समर्थन
कई स्थानों पर की नुक्कड़ सभा, कहा जनता चाह रही है बदलाव
गिरिडीह : चुनाव का दिन जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा है, प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। इस दौरान सभी प्रत्याशी हर एक वोटर तक पहुंचने के प्रयास में डोर टू डोर कैंपेनिंग कर रहे है। इसी क्रम में गिरिडीह विधानसभा से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया के अलावे उनके बड़े भाई राजेश आनंद सहित परिवार के अन्य सदस्यों व समर्थकों ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के अलग-अलग हिस्से में जोरदार तरीके से जनसंर्पक अभियान चलाया और लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस दौरान उन्होंने शहर के स्टेशन रोड, झरियागादी, राजपपूत मुहल्ला सहित अन्य स्थानों पर जनसंर्पक अभियान चलाकर लोगों से मुलाकात की और उनके पक्ष में वोट की अपील की। मौके पर स्थानीय लोगों ने समर्थन देने का आश्वासन दिया।
इसके अलावा मुफ्फसिल क्षेत्र के फुलची, जसपुर, गादी श्रीरामपुर, उदनाबाद, मंगरोडीह, पतरोडीह, मोहनपुर में पदयात्रा कर स्थानीय लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कई स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि गिरिडीह की जनता आज भी मूलभुत सुविधाओं से त्रस्त है। इसलिए जनता अब बदलाव चाह रही है। उन्होंने कहा कि गिरिडीह की जनता अगर उन्हें मौका देती है तो वे जनता की समस्याओं का दूर करने के साथ गिरिडीह की तस्वीर बदलने का काम करेंगे।
Comments are closed.