जमुआ प्रखंड सभागार में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
केंदुआ मुखिया आशा देवी ने अपने बच्चों संग शिविर में ही केक काट मनाया बर्थडे, किया रक्तदान

गिरिडीह। उपायुक्त के निर्देश पर जमुआ प्रखंड सभागार में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जमुआ प्रखंड के कई लोगों ने पूरे उत्साह क ेसाथ हिस्सा लिया और रक्तदान करते हुए 16 यूनिट रक्त संग्रह किया। इस दौरान मौके पर केंदुआ पंचायत की मुखिया आशा देवी ने अपने पति रंजीत मण्डल के साथ अपने दोनों बेटे लव कुमार मंडल एवं कुश कुमार मंडल के साथ रक्तदान शिविर में ही केक काटकर और रक्तदान कर अपने जन्मदिन को यादगार बनाया। वहीं अभिलाष कुमार ने भी रक्तदान कर अपना जन्मदिन को यादगार बनाया।

मौके पर जमुआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी अमलजी ने बताया कि नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसे इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। ताकि जरुरत मंद लोगों की मदद हो सके।


शिविर में मानवाधिकार संगठन अध्यक्ष जमुआ इंद्रदेव रविदास, प्रभात पवन, शाहिद अफरीदी, दिलीप कुमार, राजेश कुमार, नीरज वर्मा, अजय कुमार द्विवेदी, डॉक्टर डॉ सीके वत्स, सुमंत कुमार, कमलेंद्र यादव, मोहम्मद जहूर अंसारी, अभिलाष कुमार मंडल, राकेश कुमार वर्मा, इंद्रदेव रविदास, मनीष कुमार वर्मा, आशा देवी सहित अन्य कई लोगों ने रक्तदान किया। वहीं शिविर को सफल बनाने में लैब टेक्नीशियन पंकज कुमार, ब्लड बैंक के टेक्नीशियन विजय कुमार वर्मा, विनीता मरांडी, जोगिंदर पासवान, प्रदीप कुमार सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।
