Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जमुआ निबंधन कार्यालय में हुआ हंगामा, एक गिरफ्तार

38

गिरिडीह। जमुआ निबंधन कार्यालय में गुरुवार की शाम को कुछ लोगों ने हंगामा करने के साथ ही कुछ दस्तावेज लेकर भाग गए। मामले को लेकर निबंधन कार्यालय के अवर लिपिक अर्जुन रविदास ने बताया कि कार्यालय में काम करने के दौरान 10 से 15 महिला और पुरुष अचानक कार्यालय में आकर हंगामा करने लगे। इस दौरान उक्त लोगों ने ईट व पत्थर चलाने के साथ ही गाली गलोज भी करने। जब उन्हें हटाने की कोशिश की गई तो उक्त लोगों ने टेबल पर स्कैनिंग के लिए रखे 7 दस्तावेज को भी अपने साथ लेकर भाग गए। इस क्रम में उन्होंने मामले की सूचना जमुआ थाना को दी। जिसके बाद जमुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा को शांत कराने के साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाने ले गए। मामले में अवर लिपिक अर्जुन रविदास के शिकायत पर जमुआ थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जूट गई है।

Comments are closed.