Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जमीन कारोबारी सह झामुमो नेता ने गिरिडीह सीओ के साथ की धक्का मुक्की, सीओ की पत्नी ने की मामले की पुष्टि

उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ को दिए कार्रवाई के निर्देश

1,285

गिरिडीह। जमीन के एक मामले में जमीन कारोबारी और झामुमो नेता द्वारा गिरिडीह सदर अंचल के सीओ मोहम्मद असलम के साथ रविवार को उनके आवास पर धक्का मुक्की करने का मामला सामने आया है। जमीन कारोबारी के द्वारा धक्का मुक्की की पुष्टि करते हुए सीओ मो असलम की पत्नी ने बताया कि रविवार होने के कारण घटना के समय सीओ घर पर ही थे। उन्होंने घटना की पुष्टि सीओ के मोबाइल पर कॉल करने के दौरान उनकी पत्नी ने मोबाइल रिसीव करते हुए की। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति कुर्ता पायजामा में आये और जमीन से जुड़े मामले में कुछ बात करने के बाद उक्त व्यक्ति ने सीओ के साथ धक्का मुक्की कर दिया। कुर्ता पायजामा पहने हुए व्यक्ति की पहचान जमीन कारोबारी सह झामुमो नेता इरशाद अहमद वारिस के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार किसी विवादित जमीन के एक मामले में जमीन कारोबारी इरशाद अहमद वारिस व सीओ के बीच कुछ विवाद हुआ। और बात इतनी बढ़ गई कि जमीन कारोबारी ने सीओ मोहम्मद असलम के साथ धक्का मुक्की कर दी।

इधर मामले में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि उन्हें अंचल अधिकारी मोहम्मद असलम के साथ इरशाद अहमद वारिस नामक जमीन कारोबारी द्वारा गाली गलौज करने की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव को जांच करते हुए अग्रतर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Comments are closed.