Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जनसेवक संघ ने की आपातकालीन बैठक, डीसी के जनसेवकों के प्रति व्यवहार को लेकर जताई नाराजगी

10

गिरिडीह। झारखंड राज्य जनसेवक संघ की एक आपातकालीन बैठक रविवार को महासंघ कार्यालय में जिलाध्यक्ष राहुल गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में महासंघ के पदाधिकारियों के अलावे जिले भर के जनसेवक मौजूद थे। बैठक के दौरान डीसी द्वारा जनसेवक कर्मचारियों के लिए उपयोग किए जाने वाले अमर्यादित शब्दों का विरोध किया गया।

कहा गया कि एक आईएएस अधिकारी द्वारा इस तरह से जनसेवकों को बोलकर प्रताड़ित किया जाना गलत है। बैठक के दौरान बताया गया कि बीते 28 जुलाई को डीसी ऑफिस में हुए विभागीय बैठक में एजीएम और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के प्रभारी के तौर पर कार्यरत जनसेवकों को लेकर उपायुक्त रामनिवास यादव द्वारा अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज किया गया। वहीं जान से मार कर जमीन में गाड़ने की भी धमकी दी गई। जिससे सभी जनसेवकों में काफी आक्रोश है।

महासंघ के नेता अशोक कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी बड़े पद पर रहने के बाद यदि कोई स्वयं को राजा समझता है तो यह भूल है। गिरिडीह डीसी के द्वारा जो व्यवहार किया गया है वह गलत है। कहां की सभी का अपना मर्यादा और प्रतिष्ठा होती है। कहा कि डीसी इस कृत व्यवहार के लिए क्षमा मांगे। साथ ही कहा गया कि आगे से यदि डीसी समेत किसी भी भी अधिकारियों द्वारा इस तरह की भाषा का प्रयोग किया जाने पर बैठक को तत्कालीन रूप से बहिष्कार कर सभी रोष प्रकट करेंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि गिरिडीह डीसी के इस कार्य को भारत सरकार व राज्य सरकार के अलावे वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया जायेगा।

बैठक में अमर किशोर प्रसाद सिन्हा, रघुनंदन प्रसाद विश्वकर्मा, रूपलाल महतो, बसंत कुमार, संजय कुमार, प्रधान मरांडी, प्रभात पवन, बबलु चौधरी, सतीश मुर्मू, राजन कुमार, अनिल गोस्वामी, सुजीत कुमार, समेत कई जनसेवक मौजूद थे।

Comments are closed.