छछंदो नदी की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ चला बुलडोजर, हटाया गया अतिक्रमण
बक्सीडीह मौजा में नदी की जमीन का स्वरूप को बदलकर भूमाफियाओं ने किया था कब्जा रैयती बता कर लोगों के बीच प्लोटिंग कर बेच दी जमीन
गिरिडीह। सरकारी जमीन पर कब्जा कर उसे बेचने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ गुरुवार सदर अंचल में कारवाई शुरू की गई। अतिक्रमणकारियों और भूमाफियाओं के खिलाफ शुरू की गई कार्रवाई के पहले दिन सदर अंचल के सीओ मोहम्मद असलम और पचंबा थाना के इंस्पेक्टर मंटू कुमार के नेतृत्व में बक्सीडीह इलाके में दो जेसीबी से छछंदो नदी की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। इस दौरान नदी के आसपास के प्लॉट को अतिक्रमणकारियों से जेसीबी के बल पर खाली कराया गया। कुछ घंटो में कई घरों के चारदीवारी को गिरा दिया गया। अतिक्रमणकारियों के द्वारा नदी के किनारे कही पांच फीट तो कही इससे अधिक कब्जा कर रखा था। वहीं किसी ने इस छोटी सी नदी का पूरा स्वरूप ही बदल दिया था। कार्रवाई के दौरान कुछ लोगांे ने अपने पास जमीन के कागजात होने का दावा जरूर किया।
कारवाई के दौरान मौके पर मौजूद सीओ मो0 असलम ने कहा कि पिछले कई महीनों से उन्हे ये सूचना मिल रही थी की बक्सीडीह मौजा के खाता नंबर 7 के प्लॉट नंबर 262 एक नदी है जिसके आसपास सारे सरकारी जमीन है। भूमाफियों के द्वारा इस नदी के स्वरूप को बदल कर कब्जा कर लिया गया है। बताया कि भूमाफियाओं ने कुल 26 लोगों को फर्जी तरीके से रैयती प्लॉट का नंबर देकर नदी के आसपास की जमीन को बेच भी दिया है। जबकि नदी के खाता नंबर 7 के प्लॉट नंबर 262 में एक भी रैयती जमीन नही है। पूरा जमीन नदी से जुड़ा हुआ है। जबकि स्थानीय भूमाफियाओं ने नदी के स्वरूप को बदल कर पहले उस पर कब्जा किया और फिर उसे प्लोटिंग कर कई लोगो को बेच दिया। बताया की यही हाल खरीयोडीह डैम के समीप हुआ है और अब उसे भी खाली कराया जाएगा।
Comments are closed.