चुनाव प्रचार के अंतिम दौर कांग्रेसियों ने किया कांग्रेस के गारंटी कार्ड का वितरण
लोगों को कांग्रेस के चुनावी घोषणा से कराया अवगत


गिरिडीह। छठे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के गारंटी कार्ड का वितरण किया गया। इस दौरान गारंटी कार्ड का वितरण करते हुए मतदाताओं को गारंटी कार्ड के बारे में समझाते हुए बताया गया कि यदि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो हर शिक्षित युवा की पहली नौकरी पक्की होगी और कम से कम प्रतिवर्ष 1 लाख रुपए की नौकरी दी जाएगी। हर गरीब परिवार की महिला को एक लाख रूपये प्रतिवर्ष मिलेंगे। किसानों के लिए समर्थन मूल्य को कानूनी रूप दिया जाएगा और कर्ज माफी की जाएगी। मजदूरों के लिए मनरेगा की मजदूरी कम से कम 400 रुपए प्रतिदिन की जाएगी।
कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो पूरे देश में सामाजिक और आर्थिक समानता के लिए जातिगत जनगणना की जाएगी। साल में काम से कम 30 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएगी। संविधान में संशोधन कर 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा हटाकर जिसकी जितनी आबादी है उसके हिसाब से आरक्षण की व्यवस्था की जाएगी। आंगनवाड़ी वर्कर को ज्यादा सैलरी दी जाएगी। इस तरह की तमाम योजनाएं इंडिया गठबंधन की आने वाली सरकार को लेकर समझाई गई।
कार्ड वितरण के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, मोहम्मद अली खान, आलमगीर आलम, पप्पू विश्वकर्मा, युवा कांग्रेस के यश सिन्हा, सोहेल इराकी, बिलाल हुसैनी, सरफराज अंसारी सहित कई कांग्रेसी उपस्थित थे।

Comments are closed.