Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

चुनाव: उपायुक्त ने सभी कोषंाग के पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

विभिन्न कोषांग के प्रभारी पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिषा निर्देश चुनाव कार्यों को आपसी समन्वय व ईमानदारी से पूरा करें अधिकारी: उपायुक्त

301

गिरिडीह। समाहरणालय सभाकक्ष में बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन व गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर गठित किए गए सभी कोषांग के प्रभारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में लोकसभा आम निर्वाचन व गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर गठित किए गए सभी कोषांग कार्यों के अलावा अन्य बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। बैठक के दौरान सभी कोषांग के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अपने कर्तव्यों का जिम्मेवारीपूर्वक निर्वहन करें। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। साथ ही कलस्टर, मतदान केन्द्रवार मूलभत सुविधाएं, मतदान केन्द्रवार रूट चार्ट/मैप, वाहनों की उपलब्धता, कम्युनिकेशन प्लान, मतदान कर्मियों की रहने की सुविधा को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए गए।

समीक्षा के क्रम में सी विजिल कोषांग, ट्रेनिंग कोषांग, मीडिया कोषांग, स्वीप कोषांग, एमसीसी, एमसीएमसी, लॉ एंड ऑर्डर, कंप्लेन मॉनिटरिंग सेल, इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सेल, आईटी सेल, पोस्टल बैलट, मेटेरियल डिस्ट्रीब्यूशन सेल, कंट्रोल रूम व हेल्पलाइन सेल, ऑब्जर्वर सेल, ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सेल, स्ट्राँग रूम आदि कोषांगों के संबंधित नोडल ऑफिसर से किए जा रह कार्यों की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को किसी भी प्रकार की कोई दुविधा होने पर अपने वरीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतपत्र कोषांग के वरीय एवं प्रभारी पदाधिकारियों को लोकसभा आम निर्वाचन के दौरान मत पत्र के माध्यम से किए जाने वाले मतदान एवं इस दौरान ध्यान देने योग्य सभी जानकारियां सही तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कर्मियों को देने एवं सभी को लोकसभा आम निर्वाचन के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया।

बैठक में उप विकास आयुक्त, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, आईएएस प्रशिक्षु, अपर समाहर्ता, उप नगर आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Comments are closed.