Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

चपुवाडीह और मोतीलेदा में हुआ चलंत लोक अदालत का आयोजन, दी गई कानूनी जानकारी

ग्रामीणों को नशा मुक्ति को लेकर किया गया जागरूक, दिलाई गई शपथ

88

गिरिडीह। बेंगाबाद प्रखंड के चपुवाडीह और मोतीलेदा गांव में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न कानूनी अधिकारों और विधिक सहायता योजनाओं की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्थाई लोक अदालत के सदस्य अशोक कुमार और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहायक अधिवक्ता प्रियांशु शेखर उपस्थित थे। दोनों ने सड़क दुर्घटना, बाल विवाह, सर्पदंश, भूमि विवाद, पेंशन, आवास योजना समेत कई विषयों पर कानून संबंधी जानकारी दी। साथ ही नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि नशीली दवाओं की लत कई मायनों में खतरनाक हो सकती है।

कहा कि मादक पदार्थ का सेवन करने से यह दिमाग और शरीर को नुकसान पहुंचा सकती है। जिससे हेपेटाइटिस सी जैसी संक्रामक बीमारियाँ, दौरे और यहाँ तक कि आत्महत्या के विचार जैसी स्वास्थ्य समस्याएँ हो सकती हैं। इस दौरान ग्रामीणों को नशा मुक्ती का संकल्प दिलाने के साथ ही नालसा, झालसा एवं डालसा की कार्यप्रणाली और मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में जानकारी दी।

 

मौके पर मौजूद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि चलंत लोक अदालत जैसी पहल से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अब अपने कानूनी अधिकारों और सहायता योजनाओं की जानकारी सीधे गांव में ही प्राप्त कर पा रहे हैं, जो एक सराहनीय कदम है। मौके पर पीएलभी संतोष कुमार पाठक, पूनम भदानी, संपा सिंह, जितेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, गोविंद वर्मा, दिव्या सिन्हा समेत काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

Comments are closed.