घोड़थंबा पहुंचे प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी, पीड़ितो से की मुलाकात
कहा सरकार निर्दोष के बजाय पेट्रोल बम, बोतल व पथराव करने वालों को करें गिरफ्तार


गिरिडीह। होली के दिन धनवार विधानसभा क्षेत्र के घोड़थम्बा में हुई घटना को भाजपा ने न सिर्फ गंभीरता से लिया है बल्कि झारखंड की हेमंत सरकार को घेरने के साथ ही प्रशासन पर भी दबाव बना रही है। रविवार को जहां पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने घटना स्थल पर जाकर स्थानीय प्रशासन को सरकार के दबाव में काम करने के लिए खूब खरी खोटी सुनाई। वहीं सोमवार को धनवार विधायक सह प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी के साथ जमुआ विधायक मंजू कुमारी, बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार भी घोड़थंबा पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर घटना के बाबत जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ घोड़थंबा बाजार का भ्रमण भी किया।
मौके पर श्री मरांडी ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि घोड़थंबा में हुई घटना के लिए सीधे तौर पर स्थानीय प्रशासन को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि एक तो होली कि टोली को पुलिस उक्त मार्ग से जाने पर रोक लगा दी। जबकि होली के दिन हिन्दू समाज के लोग हाथों में अबीर व गुलाल लेकर घूम रहे थे, वहीं दूसरे पक्ष से पेट्रोल बम, पत्थर व बोतले फ़ेंकी गई। इसका मतलब हेमंत सरकार के वोट बैंक वालो कि तैयारी पूर्व से दंगा भड़काने का था। कहा कि पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करने के हिन्दू समाज के लोगों को गिरफ्तार कर रही है। इस दौरान उन्होंने हेमंत सरकार से निर्दोष लोगों को रिहा करने की मांग करते हुए कहा पेट्रोल बम और बोतले चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें, अन्यथा वे जिला स्तर पर ही नही बल्कि पूरे राज्य स्तर पर आंदोलन करेंगे।
इस दौरान जमुआ विधायक मंजू कुमारी और बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने हेमंत सरकार पर रास्ता भटकाने का आरोप लगाया। मौके पर भाजपा नेता सुरेश साव, चुन्नूकांत, प्रकाश दास, शालिनी बैश्ख्यिार, उषा राणा सहित काफी संख्या में भाजपाई मौजूद थे।

Comments are closed.