घुज्जी जंगल में अपराध की योजना बना रहे 6 अपराधी को किया गिरफ्तार
एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
गिरिडीह। जिले के बरमसिया कोडरमा मुख्य मार्ग पर स्थित घुज्जी जंगल में पुलिस ने अपराध की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे 6 अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। उक्त जानकारी प्रेस वार्ता के माध्यम से देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी अपराध करने की योजना बना रहे हैं। जिसके बाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय राम की अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर जानकारी का सत्यापन किया और त्वरित कार्रवाई करते हुए मो0 समीर अंसारी, मो0 मेराजुद्दीन अंसारी, फणीभूषण साव, शिबू साव, रेहान अंसारी एवं रिजवान अंसारी को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो देसी कट्टे भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ बिरनी थाना में आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed.