Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गोवर्धन लाल नर्सिंग में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ ब्लड बैंक स्टोरेज सहित तीन सेवाओं की हुई शुरूआत

मंत्री सुदिव्य कुमार ने किया उद्घाटन, कहा कि गिरिडीह के लोगों को मिलेगा फायदा

73

गिरिडीह। गिरिडीह के जाने माने गोवर्धन लाल नर्सिंग होम में सोमवार को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ ब्लड बैंक स्टोरेज, नेत्र विभाग व डेंटल विभाग की शुरुआत की गई। जिसका उद्घाटन सूबे के नगर विकास विभाग मंत्री सुदिव्य कुमार, गोवर्धन लाल नर्सिंग होम के डायरेक्टर सह लाल स्टील के चेयरमैन जयप्रकाश लाल, आईएमए के अध्यक्ष डॉ विद्या भूषण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर किया। इस दौरान मंत्री ने नर्सिंग होम में मरीजो को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया। वहीं नर्सिंग होम डायरेक्टर डॉ विकास लाल ने ब्लड बैंक स्टोरेज, नेत्र विभाग व डेंटल विभाग सहित नर्सिंग होम में मरीजों को दी जाने वाली विशेष सुविधाओं से अवगत कराया। मौके पर मंत्री सुदिव्य कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि गिरिडीह जैसे पिछड़े जिले में राज्य स्तर पर दूसरे नंबर पर ब्लड बैंक स्टोरेज की शुरुआत किया जाना काफी सराहनीय है। कहा कि निश्चित तौर पर इसके शुरू होने सेगिरिडीह वासियों के अलावे दूसरे जिले के लोगों को भी लाभ होगा।

समारोह में लाल स्टील समूह के विजय लाल, अनुराग लाल के साथ मोंगिया स्टील समूह के चेयरमैन डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया, सलूजा स्टील समूह के चेयरमैन डॉक्टर अमरजीत सिंह सलूजा, मोंगिया समूह के डायरेक्टर बलविंदर सिंह मोंगिया, हरमिंदर सिंह मोंगिया, युवा सर्जन डॉक्टर नीरज डोकानिया, डॉक्टर एसके डोकानिया, स्वाति बगेड़िया, अभिषेक बगेड़िया, ध्रुव संथालियां, बलजीत उर्फ ऋषि सिंह सलूजा, टफकॉन स्टील के डायरेक्टर अभिषेक गुप्ता, महिला चिकित्सक डॉक्टर आरती लाल समेत शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Comments are closed.